मुजफ्फरनगर। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार और मुजफ्फरनगर समाचार पत्र के मुख्य संपादक डॉ. शाहनवाज को संयुक्त पत्रकार महासभा में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद ने उन्हें संगठन का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से पत्रकारिता जगत में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
डॉ. शाहनवाज लम्बे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और समाज हित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी निष्पक्ष, निर्भीक और जनपक्षीय पत्रकारिता ने हमेशा जनमानस की आवाज को मजबूती दी है। संगठनात्मक कार्यों में भी उनकी सक्रिय भूमिका को देखते हुए यह अहम पदभार सौंपा गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद ने कहा कि डॉ. शाहनवाज जैसे जागरूक, कर्मठ और ईमानदार पत्रकार का संगठन से जुड़ना संगठन को मजबूती देगा और पत्रकार हितों की लड़ाई को और प्रभावी बनाएगा।
इस मौके पर डॉ. शाहनवाज ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। पत्रकारों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा और संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रभावशाली बनाया जाएगा।
इस नियुक्ति को लेकर मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पत्रकारों में खुशी की लहर है और इसे जनपद के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। रिपोर्ट गुलवेज आलम कैराना
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment