पत्रकार सागर कौशिक के पिता नरेश कौशिक का तीजा, एडीएम संतोष सिंह पहुंचे आवास, दी श्रद्धांजलि

शामली।शहर में पत्रकारिता जगत के उभरते नाम सागर कौशिक के परिवार में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब उनके पूज्य पिता नरेश कौशिक का लंबी बीमारी के बाद दुखद निधन हो गया। 70 वर्षीय नरेश कौशिक जी बीते कुछ समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

.......

 - तीजे के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पण करने पहुंचे एडीएम

स्व. नरेश कौशिक जी के तीजे के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (एडीएम)  संतोष सिंह स्वयं उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों से भेंट कर संवेदनाएं व्यक्त कीं। एडीएम ने इस कठिन समय में सागर कौशिक सहित पूरे परिवार को धैर्य रखने की सलाह दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

.....-पत्रकारिता जगत की प्रमुख हस्तियाँ हुईं उपस्थित

इस अवसर पर पत्रकारिता जगत की अनेक जानी-मानी हस्तियाँ भी श्रद्धांजलि देने पहुंचीं। वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कौशिक,वरिष्ठ पत्रकार रियासत अली ताबिश, वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान अली कैरानवी, सालिम अंसारी सहित कई गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

परिजनों से मिलकर सभी ने नरेश कौशिक जी के सरल, सौम्य और सज्जन स्वभाव को याद किया और बताया कि वह सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते थे। उनकी सादगी और व्यवहारशीलता हर किसी को प्रभावित करती थी।

......-शहर में शोक की लहर

नरेश कौशिक जी के निधन की खबर से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि आसपास का समाज और पत्रकार बिरादरी भी शोकमग्न है। सागर कौशिक के साथी पत्रकारों और शुभचिंतकों ने इस कठिन समय में उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

.........-एक सच्चे कर्मयोगी की विदाई

नरेश कौशिक जी ने अपने जीवन में कठिन परिश्रम, ईमानदारी और सिद्धांतों को सर्वोपरि रखा। उनके जीवन से अगली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
उनकी स्मृति हमेशा नगरवासियों के मन में बनी रहेगी।

रिपोर्ट गुलवेज आलम कैराना

No comments:

Post a Comment