बनत, शामली। नगर पंचायत बनत द्वारा बनाई 35 साल पुराने शौचालय के पास दो दुकानों को माध्यमिक विद्यालय बनत की आपत्ति से तोड दिया गया। जानकारी के अनुसार आपकों बता दें की इस 35 साल पुराने शौचालय का निर्माण पूर्व मंत्री स्वर्गीय बाबु हुकुम सिंह के नेतृत्व तथा निर्देशन तथा नेडा योजना के द्वारा बनाया गया था क्योंकि इस जगह पर गैस संयंत्र लगना था जिससे आमजन को गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा सके लेकिन किसी कारण से ये कार्य योजना सरकार द्वारा बंद कर दि गया थी। इसके बाद यहाँ एक बाल्मीकि चौपाल का निर्माण पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल द्वारा विधायक निधि द्वारा कराया गया था। लेकिन जब से अब किसी को कोई नुकसान, कोई आपत्ति स्कूल तथा अन्य किसी भी सरकारी तथा गैर सरकारी को कोई आपत्ति नहीं हुई। लेकिन नगर पंचायत बनत शामली ने शौचालय के पास भूमि पर 2 दुकानों का निर्माण आमजन की सुविधा के लिए कराया था ताकि आमजन के विश्राम तथा शौचालय को और अच्छा स्वच्छ तथा सुलभ बनाया जा सके। लेकिन जूनियर हाई स्कूल बनत के प्रधानाचार्य ने स्कूल की भूमि बताकर आपत्ति की है जब कि नगर पंचायत का कहना है कि उन्होंने इसकी जानकारी अखबार के माध्यम से सार्वजनिक की थी जिससे कि किसी को अगर किसी तरह की कोई आपत्ति हो तो हम ये निर्माण कार्य नहीं करायेंगे। इस पर कोई आपत्ति किसी को नहीं हुई तो उसके बाद ही दो दुकानों का निर्माण कराया गया था। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद अब माध्यमिक विद्यालय इस जगह को स्कूल की जगह बताकर
आपत्ति कर निर्मित दुकानों को एसडीएम द्वारा तुड़वा दिया गया है। दुकान तोड़ने के बाद नायब तहसीलदार त्यागी को भेजकर पैमाइश करायी गयी हैं। ऐसे अनेक मामलों मे नायब तहसीलदार त्यागी ने निष्पक्ष जांच करके न्याय किया है ऐसा ही मामला नगर पंचायत बनत का देखा गया है अब जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि जमीन किसकी निकलती हैं। शिक्षा विभाग द्वारा की शिकायत पर बिना किसी जांच के निर्मित नगर पंचायत की दो दुकानों को एसडीएम के निर्देश पर टीम भेज कर तुड़वा दिया गया जो कि न्याय संगत नहीं है। एसडीएम के निर्देश पर भेजी टीम में 3 पटवारी, 1 कानूगौ, 1नायब तहसीलदार, इ0ओ0 देवकीनंदन आदि। चेयरमैन कुसुम का कहना है कि ये जमीन स्कूल की नहीं है इस पर 35 सालो से पहले से ही निर्माण कार्य किया जा चुका था तब से आज तक कोई आपत्ति नहीं हुई लेकिन नगर पंचायत बनत द्वारा दो दुकानों के निर्माण करते ही आपत्ति शुरू हो गई। अब जांच के बाद ही कोई जानकारी का पता चलेगा कि जमीन किसकी है। इस घटना के मौके पर सभासद इकरा, अजय कुमार, नीरज कुमार, दीपक, अमरेश, कृष्ण, कुसम, ओम सिंह काश्यप, प्रताप, राम किशन तथा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें। समझो भारत न्यूज से ज़िला ब्यूरो चीफ़ शौकीन सिद्दिकी के साथ कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment