वियतनाम की सबसे ऊंची चोटी फतह करेगी बिजनौर की शिक्षिका निर्मल शर्मा, मुजफ्फरनगर में अपने आवास पर सांसद चंदन चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज सौंप शिक्षिका को दी बधाई
मुजफ्फरनगर के मोहल्ला दक्षिणी सिविल लाइंस में बिजनौर के सांसद सिंह चौहान ने बिजनौर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हीरा वाली की शिक्षिका निर्मल शर्मा को वियतनाम की सबसे ऊंची चोटी फांसिपन (3143 मी) और लाओस की सबसे ऊंची चोटी फूविया को फतह करने के अभियान पर रवाना होने से पहले राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है। सांसद ने शिक्षिका निर्मल शर्मा से पर्वतारोहण के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी जानकारी ली तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना को कहा। शिक्षिका निर्मल शर्मा के पर्वतारोहण के लिए रवाना होने से शिक्षकों में खुशी की लहर है। बिजनौर जिले के तमाम शिक्षकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है।
इससे पूर्व सोमवार 21 अप्रैल 2025 को बिजनौर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हीरा वाली की शिक्षिका निर्मल शर्मा ने शिक्षा विभाग की टीम के साथ सांसद चंदन चौहान से उनके मुजफ्फरनगर दक्षिणी सिविल लाइंस स्थित निवास पर भेंट की। इस दौरान सांसद चंदन चौहान ने वियतनाम की सबसे ऊंची चोटी फतेह करने के लिए शिक्षिका को शुभकामनाएं दी तथा राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया। राष्ट्रीय ध्वज भेंट करते हुए सांसद बोले आपकी सुखद सफल यात्रा से जिले का ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश का नाम रोशन होगा।
शिक्षिका निर्मल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज मिलने से वह खुशी की अनुभूति महसूस कर रही है। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रहे सेवानिवृत्ति वित्त एवं लेखाधिकारी संजय शर्मा ने भी शिक्षिका निर्मल शर्मा को शुभकामनाएं दी। शिक्षिका निर्मल शर्मा यदि अपने अभियान में सफल रही तो 50 साल की उम्र में ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला होगी। वियतनाम रवाना होने के दौरान उनके साथ बालिका जिला समन्वयक अनुज कुमार शर्मा, वार्डन मीनाक्षी चौधरी, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, शिक्षिका सुधा रानी, मोहम्मद तारिक अलीम, जिला मंत्री प्रशांत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चौधरी, संचालक चंद्रपाल सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
@ SAMJHO BHARAT
NITIN CHAUHAN -7017912134
No comments:
Post a Comment