बहुत इज्जत अदब और अहतराम के काबिल मोहतरम जनाब मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरान अस्सलामु अ़लैईकुम जी । आपके पास अंजुमन का वो बायलॉज पेश करने जा रहा हूं जो हमारे बुजुर्गों ने हमारी, आपकी, आने वाली नस्लों की, तमाम बिरादरान हजरात की और अंजुमन की तरक्की के लिये रजिस्ट्रेशन कार्यालय मेरठ से सन 1994 रजिस्टर्ड करा रखा है आइये जानते हैं अंजुमन के बायलॉज में क्या और कितना लिखा है जो लिखा है हम वहीं लिखेंगें चाहे वो शब्द सही शुद्ध है या ग़लत और अशुद्ध है जो लिखा है वहीं लिखेंगें । स्मति पत्र ------ संस्था का नाम - अंजुमन मुल्तानी मुग़ल आह्नग्रान, संस्था का पता - स्थान व पोस्ट बड़ौत जिला मेरठ, संस्था का कार्य क्षेत्र - उत्तर प्रदेश, संस्था के उद्देश्य -प्राथमिक शिक्षा स्तर से स्नातकोत्तर स्तर तक की शिक्षा का प्रचार प्रसार ।
इसके बाद इस पेज पर सत्य प्रतिलिपि पटल सहायक कार्यालय डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज तथा चिट्स मेरठ की मुहर लगी है ।
ये अंजुमन संस्था 1994/95 में रजिस्टर्ड हुई है इसका रजिस्ट्रेशन नंबर 277 है इसकी फाईल संख्या 38837 है ।
इस पेज को समझने के एतबार से दोबारा पढ़ें समझ में ना आये तो मुहल्ले पड़ोस में सरकारी नौकरी वाले किसी आदमी या किसी अधिवक्ता/वकील से पढ़वाकर समझ लें जरूरी है ।
अंजुमन को लेकर मेरे लेख व विचार साक्ष्यों के साथ बिल्कुल सही व सत्य हैं ये बायलॉज के एक-एक शब्द में तालीम, बिरादरी, राष्ट्रीयता, व सेवा-भाव की बातें साफ-साफ लिखी हैं लिखने और दिखाने के लिये दो दर्जन पेज अभी बाकी हैं देखते रहिये पढ़ते रहिए समझते रहिये और एक दूसरे को बताते दिखाते व समझाते रहिये अंजुमन का बायलॉज ।
अभी आगे बहुत कुछ है अंजुमन के बायलॉज में -------------- । प्रेषक आपका बेटा, आपका भाई, आपका खादिम किशनपुर बिराल वाला अंजुमन के पास मुल्तानी वाली गली बड़का मार्ग बड़ौत जिला बाग़पत उप्र ।फोन नंबर हैं जी 9917866561, 9565158686, 9027004684 व्हाट्सएप, 8307308750 अलीहसन मुल्तानी बड़ौत
No comments:
Post a Comment