नगर पंचायत बनत में चेयरपर्सन ने अंबेडकर की मूर्ति /चित्र पर मार्याल्पण कर केक काटा


नगर पंचायत बनत जनपद शामली में दिनांक 14.04.2025 को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर जी की मूर्ति/चित्र पर नगर पंचायत बनत चेयरमैन श्रीमती कुसुम एवं लिपिक ओम सिंह कश्यप तथा सभासदो, कर्मचारियों तथा नगर के गणमान्य

नागरिकों के द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया जिसमें वरिष्ठ लिपिक ओम कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह,अजय कुमार,इकराम अली उर्फ मुन्नु, दीपक

कुमार,नीरज कुमार, ख्वाजा मोहम्मद, कल्लू, कृष्ण कुमार, श्रीमती अमरेश, आदि गणमान्य नगरवासी मौजूद रहे। समझो भारत न्यूज से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी/तल्हा मिर्जा की रिपोर्ट 

#samjhobharat 

8010884848


No comments:

Post a Comment