डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई

शामली थानाभवन। थाना भवन नगर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नगर के मोहल्ला रेत्ती सराय में रविदास मंदिर पर नगर के गणमान्य व्यक्ति सम्मलित हुए। इस मौके पर केबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने बाबा साहब के बारे बताते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को दलितों के मसीहा के रूप में जाना जाता है। 14 अप्रैल को 1891 को उनका जन्म हुआ था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियां प्राप्त कीं तथा विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किये थे। उन्होंने समाज में दलितों को समानता दिलाने में काफी संघर्ष किया। बाबा साहेब सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है। तत्पश्चात केबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। शोभायात्रा में डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की सुंदर सुंदर झांकिया व ढोल नगाड़ों डीजे के साथ नगर के मोहल्ला रेत्ती सराय,माजरी शाहविलायत,शाहलाल,नबीपुरा,चौक बाजार, दिल्ली सहारनपुर रोड से होते हुए रेत्ती सराय रविदास मंदिर पर समापन किया गया। थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने अंबेडकर जयंती को शांति पूर्वक कराने को लेकर नगर के मुख्य मार्गो पर पुलिसकर्मी व पीएसी बल तैनात कर सुदृढ व्यवस्था बनाये रखी। शोभायात्रा में थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत और चौकी इंचार्ज इन्द्रशेन, पी ए सी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन संजय कुमार शर्मा, विधायक राव अशरफ अली, धर्मसिंह, राहुल शर्मा, अनिल,जयभगवान, प्रवेश कुमार,बालकिशन,ऋषिपाल विकसित, नीरज शर्मा,लोकेश,ऐप्पल,रमन कश्यप,अजित सैनी,रिंकू सक्सेना,नितिन सैनी, आदि सैकड़ो की संख्या में व्यक्ति मौजूद रहे है। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment