तुगाना गांव में पाइप लाइन लीक होने पर गांव मे बना जल संकट-विधायक से ग्रामीणों की समस्या से निजात दिलाने कि मांग

छपरौली। क्षेत्र के तुगाना गांव में जल संकट ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। गांव में एक वर्ष पूर्व स्थापित की गई पानी की टंकी,की पाइप लाईन जो ग्रामवासियों के लिए उम्मीद की किरण थी, अब समस्याओं का अड्डा बन चुकी है। पाइप लाईनों में जगह-जगह रिसाव के कारण जल आपूर्ति ठप हो गई है, जिससे ग्रामीणों को न केवल पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति में भी दिक्कत आ रही है।

गांव  निवासी पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, जबकि जलापूर्ति का मुख्य सहारा, जितेन्द्र पुत्र धर्मवीर कश्यप, जो इस टंकी पर कार्यरत हैं, पिछले कई महीनों से बिना वेतन के काम कर रहे हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों में जहां गांव की सड़कों पर कीचड़, जलभराव और दुर्व्यवस्थित स्थितियां ग्रामीणो की जीवनशैली को प्रभावित कर रही हैं, वहां उपेक्षा का आलम भी सामने आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि  जलभराव के कारण गांव की हालत अत्यंत खराब हो चुकी है, जिससे पशु-पक्षियों और प्रवासी श्रमिकों के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है। समस्या से निजात पाने के लिए तुगाना गांव के पूर्व प्रधान कृष्ण वीर ने गांव की समस्या को देखते हुए 
 क्षेत्रीय विधायक डाक्टर अजय कुमार को एक शिकायत पत्र के माध्य से तीव्रता से ध्यान देने की मांग की है।उन्होंन का कि गांव में कठिनाईयों का सामना कर रहे  ग्रामीणो ने विधायक से निवेदन किया है कि जल आपूर्ति प्रणाली को सुधारें, पाइपलाइनों की मरम्मत करवाई जाए और जितेन्द्र को उनका बकाया वेतन दिलाया जाए जिससे वह अपने परिवार का अच्छेसे पालन-पोषण कर सके । ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस दिशा में कार्यवाही नहीं की गई, तो वे प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

इस संकट के समाधान की उम्मीद करते हुए, ग्रामवासियों ने विधायक को आश्वस्त किया है कि वे समाज में एकजुट रहेंगे और अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे। अब यह देखना होगा कि क्या उन मांगों का संज्ञान लिया जाएगा, या तुगाना गांव के जल संकट का मामला और भी गंभीर मोड़ लेगा। ग्रामीणों की आवाज, जो पानी के बिना थोड़ी कमजोर हो रही है, एक बार फिर ताकत के साथ उठेगी, अगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो। अब यह क्षेत्रीय विधायक पर निर्भर है कि वह इस समस्या का कब तक समाधान कराते है। इस मोके पर कृष्णवीर पूर्व प्रधान संजीव, हरवीर ,नरेंद्र ,पप्पू ,बुनदर, राजसिंह, नीटू ,सतबीर ,प्रवीन कुमार ,मनीष, राहुल ,रामलाल, इन्द्रपाल, गौरव, सतीश, प्रदीप कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment