कैराना। हंसराज कॉलेज दिल्ली और सुर साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन में कैराना की बेटी, डॉ. फौजिया अफजाल को विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर, बिहार द्वारा "विद्यावचास्पति" मानद सम्मान से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें हिन्दी सेवा, सारस्वत साधना और कला के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
समारोह की अध्यक्षता हंसराज कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रमा ने की, जिसमें प्रमुख साहित्यकार डॉ. जय सिंह आर्य, सरकारी सेवा के डॉ. संजय जैन, दिल्ली पुलिस एसीपी डॉ. आदेश त्यागी, अध्यापिका डॉ. उर्वी ऊदल, ट्ट्रू मीडिया के संरक्षक डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति तथा अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेन्द्र और डॉ. सत्यम भास्कर ने किया, जिन्होंने कार्यक्रम को व्यवस्थित और आकर्षक बनाया। कवियों ने अपने काव्य पाठ से समां बांधा, जिनमें ललित जोशी, अजीत अनुराग, मनोज कामदेव, अनुराधा, ईशा भारद्वाज, राज रानी भल्ला, संजीव कुमार जैसे प्रतिभाशाली कवि शामिल थे। इसके अलावा, वात्सल्य संस्था के बच्चों ने नशा मुक्ति पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया, जो दर्शकों के बीच एक गहरी छाप छोड़ी।
समारोह की शुरुआत वासुदेव के गज़ल गायन से हुई, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. फौजिया अफजाल का यह सम्मान उनके कार्यों का साक्षात्कार है और उनकी सामजिक एवं साहित्यिक योगदान के प्रति एक महत्वपूर्ण मान्यता है। समारोह ने साबित किया कि साहित्य और कला के क्षेत्र में उनका योगदान अत्यंत प्रेरणादायक है। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment