ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया।

बिड़ौली/शामली।  कस्बा सहित देहात क्षेत्र की ईदगाह में पुलिस सुरक्षा के बीच ईद-उल-फितर की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। सोमवार को पूरे देश में यह पवित्र त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में झिंझाना क्षेत्र के गांव बिड़ौली सादात में भी ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोउल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया पवित्र ईदुल फितर के त्योहार में ग्राम प्रधान कपिल कुमार,श्यामू एडवोकेट, रामू, प्रवीण कुमार आदि ने बाकिरअली समाजसेवी,के आवास पर शिरकत की जिसमे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ईद की मुबारकबाद शुभकामनाएं पेश की यह त्यौहार भाईचारा के साथ मनाया गया। रमज़ान के 29 रोजों के बाद, ईदगाह में मुस्लिम समाज के अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अदा की और मुल्क की तरक्की, अमन-चैन और खुशहाली के लिए अल्लाह से दुआ मांगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में निगरानी करते हुए ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराया।ईद की शांतिपूर्ण नमाज संपन्न होने के बाद सभी ने अपने आवास पर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर

खुशी जाहिर की और ईद मुबारकबाद पेश की।इस दौरान,एमआइएम पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम,ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान,ग्राम अध्यक्ष शारुख खान,सहजाद,अखलाक शाह,हाशिम शाह,कादिर अली,आदि लोग मोजूद रहे।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment