कैराना । कस्बे के एक मोहल्ले में दो युवकों पर कई लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
गुरुवार को कस्बे के मोहल्ला सुंदर नगर में युवक आशु पुत्र अली हसन व सलमान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। यह घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है, जब आशु अपनी दुकान के बाहर सलमान के साथ खड़ा था। हमलावरों ने उसके साथ गाली-गलौज की और अचानक उन पर हमला कर दिया।
पीड़ित आशु ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मोहल्ला दरबार खुद के लगभग चार लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज की इसका विरोध करने पर उन्होंने केवल उसके साथ अभद्रता की, बल्कि धारदार हथियार से उस पर और सलमान पर हमला भी कर दिया।
इस हमले में आशु और सलमान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। आशु ने कोतवाली जाकर इस घटना की लिखित शिकायत की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उसने पुलिस अधिकारी से उसकी रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है, ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment