शामली में महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के सम्मान में आम आदमी पार्टी मैदान में

 महात्मा ज्योतिबा फुले ओर माता सावित्री बाई फुले के महान जीवन ओर ओर संघर्षों पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म पर केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाए जाने का मामला सामने आया है जिसे लेकर आम आदमी पार्टी में गहरा आक्रोश है।जिसके चलते आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी क्लक्ट्रेट पहुंचे जहा उन्होंने उक्त मामले को लेकर अपना विरोध प्रकट करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।जिसमें उक्त दोनों महान विभूतियों के जीवन पर आधारित फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई गई रोक को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग की गई है।
आपको बता दें कि सोमवार को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सोराम सिंह के नेतृत्व में दर्जनो पदाधिकारी और कार्यकर्ता क्लक्ट्रेट पहुंचे जहा उन्होंने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले ओर माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित एक फिल्म पर केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है।जिसे लेकर आम आदमी पार्टी में कड़ी नाराज़गी है आप पार्टी के लोगों का कहना हैं कि। महात्मा ज्योतिबा फुले ओर माता सावित्री बाई फुले भारत की महान विभूतियों में से एक है।और उनके महान जीवन ओर संघर्षों पर आधारित फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाया जाना न केवल अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता पर आघात है,
बल्कि देश के महान समाज सुधारकों की विचार धारा को दबाने का भी एक प्रयास है। उन्होने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ओर माता सावित्री बाई फुले ने सदियों से चली आ रही कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया। और शिक्षा नारी सशक्तिकरण व समता मूलक समाज की स्थापना के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।जहा उनकी जीवन यात्रा को जनमानस तक पहुंचाना वर्तमान समय में बेहद आवश्यक है।
जिससे देश के युवा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को अपनी जीवन में उतार सके।जिससे एक सुनहरे भारत निर्माण हो सके,लेकिन जिस तरह से उक्त फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है उससे लगता है कि सरकार इन दोनों महान विभूतियों की जीवन दर्शन से युवाओं को परिचित नहीं करवाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म पर रोक लगाया जाना बेहद निंदनीय है।लेकिन आम आदमी पार्टी इसका खुलकर विरोध करती है। क्योंकि आप पार्टी महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले का हृदय से सम्मान करती है।
जिसके चलते आम आदमी पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन कर सरकार से उक्त फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई गई रोक को हटाने,अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और इतिहास के सही चित्रण को सुनिश्चित किए जाने ओर ऐसे महापुरुषों को जन जन तक पहुंचाने में सरकार द्वारा सकारात्मक भूमिका निभाए जाने की मांग की गई है।
बाइट:- सोराम सिंह ( जिला अध्यक्ष आप पार्टी शामली)
,रिपोर्टर ,शौकीन सिद्दीकी ,तल्हा मिर्ज़ा, शामली 
#samjhobharat 
8010884848


No comments:

Post a Comment