तेज धूप और लु ने राहगीरों का किया जीना मुहाल, लोगों का घर से निकलना हुआदुश्वार बढ़ती गर्मी का प्रकोप इतना ज्यादा है कि लोग अपने घरों में कैदियों की तरह कैद है ।

तेज धूप और गर्म हवा का सितम शुरू हो गया है इस सीजन में पहली बार पर एक 1बजे  तक 41 डिग्री के पार पहुंच गया बागपत बड़ौत में ट्रांसफार्मर हिट हो गए हैं बड़ौत में तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़े परेशान कर रहे हैं मोहल्लों में बाजारों में सन्नाटा पसरा है 

मौसम विभाग के मुताबिक एक सप्ताह भीषण गर्मी पढ़ने का अनुमान है आज यानी मंगलवार को बहुत ही ज्यादा गर्मी का नजारा देखने को मिला है आपको बता दें कि मौसम विभाग का कहना है कि अपने अपने घरों से तभी  निकले तब ज्यादा जरूरी काम हो अन्यथा अपने घर के अंदर ही रहे धूप का प्रकोप इतना है कि बाहर निकलने में बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है

बागपत बड़ौत में तेज धूप और लु ने राहगीरों को किया बहुत ही ज्यादा  परेशान लोगों का घर से निकलना हुआ दुश्वार बढ़ती गर्मी का प्रकोप इतना ज्यादा है कि लोग अपने घरों में कैदियों की तरह कैद है । रिपोर्टर नदीम कुरैशी, बड़ौत, बागपत, उत्तर प्रदेश 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment