शामली थानाभवन। नमामि गंगे गंगा नदी एवं अन्य नदियों के संरक्षण अभियान को लेकर नगर पंचायत थानाभवन अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा द्वारा दिए निर्देशों के अनुपालन में गंगा नदी एवं अन्य नदियों के संरक्षण के निरन्तर अभियान के अंतर्गत थानाभवन वार्ड 15 छिपियान मे वार्ड निवासी सईद पुत्र नन्हा के यहाँ सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे अपने आस पास की सड़क, नाली नालो, तालाब एवं कस्बे से लगकर निकलने वाली कृष्णा नदी की सफाई पर विशेष ध्यान आकर्षित किया गया। साथ ही वार्ड में पम्प नंबर 2 से सईद के मकान से लाला लाजपतराय कन्या इंटर कॉलेज तक नाले की सफाई कराई गई तथा सड़क के दोनो साइड घास भी कटवाया गया व वार्ड की गलियों व नाला नालियों पर सफाई अभियान चलाकर सफाई कराई गई। रिपोर्ट- पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment