कैराना में श्रम विभाग का जागरूकता कैंप -श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी की प्रस्तुत

कैराना । कार्यालय खंड विकास अधिकारी के प्रांगण में श्रम विभाग द्वारा एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप सहायक श्रम आयुक्त अचला पांडेय के निर्देश के तहत किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था।

कैंप में श्रमिकों को सीएससी जनसेवा केंद्र के माध्यम से श्रमिक पंजीकरण एवं नवीनीकरण की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इसके साथ ही, असंगठित कर्मकारों के लिए ई-श्रम कार्ड और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की जानकारी भी साझा की गई। 

इस अवसर पर श्रमिकों को हीट वेव अर्थात लू-प्रकोप से बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुरेश प्रकाश गौतम के साथ श्रम विभाग से मुनव्वर जंग, गुलज़ार अंसारी, कैराना ब्लॉक से राजीव कुमार, अफरुन अली और सीएससी संचालक उस्मान भी उपस्थित रहे। 

कैंप में बड़ी संख्या में श्रमिकों ने भाग लिया, जिससे इस महत्वपूर्ण पहल के माध्यम से श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त हुई। इस आयोजन ने श्रमिकों के कल्याण के प्रति सरकार की निष्ठा को उजागर किया और उन्हें अपनी अधिकारों और सुविधाओं के प्रति जागरूक किया। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment