झिंझाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर नगर पंचायत द्वारा बिना अनुमति के यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कराए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम ऊन को शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की थी, जिस पर तहसील प्रशासन के साथ लोकनिर्माण विभाग ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार
बुधवार की सुबह ऊन रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के बाहर नगर पंचायत द्वारा यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाने के लिए बुनियाद खोदी गई थी। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर तरुण ने मामले की जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के आदेश पर चिकत्सा प्रभारी डॉक्टर तरुण ने एक शिकायती पत्र एसडीएम ऊन को देते हुए अवैध निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की। सूचना पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा ऊन तहसील प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा मामले में छानबीन करते हुए निर्माण कार्य को बंद करा दिया। बता दें कि अस्पताल के अंदर कोई पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण इसी जगह मरीज के साथ आए तीमारदारों के वाहन तथा एंबुलेंस आदि वाहन खड़े होते हैं। इस संबंध में डॉक्टर तरुण चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को निर्माण कार्य की कोई जानकारी नहीं थी तथा निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप ने बताया कि सीएचसी के बाहर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया जा रहा था, जिसकी एनओसी के लिए अप्लाई किया हुआ। एनओसी आने के बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। समझो भारत न्यूज से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobhatat
8010884848
No comments:
Post a Comment