लखनऊ : पर्यटकों पर पहलगाम में आतंकवादी हमले की हम सभी भरपूर निंदा करते हैं।सल्तनत मंजिल,हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की यह हमला वाक़ई दर्दनाक और चौंकाने वाला है।इस अमानवीय कार्य की जितनी निंदा की जाए कम है ।पर्यटकों और बेगुनाह नागरिकों पर इस तरह का हमला करना बेहद अफ़सोसनाक है । नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा ने अपने परिवारों को खोने वाले लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट किया।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment