कैराना। कस्बे के प्राचीन मदरसा इशातुल इस्लाम में हज यात्रियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर हज यात्रियों को प्रशिक्षण देकर उनका टीकाकरण किया गया। साथ ही, एंटी पोलियो डॉट्स भी पिलाई गई।
बुधवार को जनपद हज कमेटी की ओर से की हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए कस्बे के पानीपत रोड पर स्थित प्राचीन मदरसा इशातुल इस्लाम में एक दिवसीय जिला स्तरीय कैंप का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी शामली अनिल कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी, सीएचसी प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र चौरसिया व डीआईओ करण चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य हज प्रशिक्षक हाजी हाशिम ने तमाम आजमीन-ए-हज को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि हज यात्रा के दौरान हज यात्रियों को तमाम प्रकार की सावधानी बरतनी चाहिए। यात्री हज कमेटी की रेपर भी अपने साथ लेकर जाएं, जिससे उन्हें आगे चलकर किसी परेशानी का सामना न करना पड़ें। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल डॉ. विकास बरनवाल, डॉ. नदीम, डॉ. विपिन, डॉ. हम्माद चौधरी, मोहम्म अली, स्टाफ नर्स बबीता, सविता, मीनाक्षी, नईमा, नरेश वर्मा, संजू तथा वार्ड ब्वाय रविंद्र द्वारा हज यात्रियों को टीकाकरण किया गया। टीम ने उन्हें एंटी पोलियो डॉट्स पिलाने के साथ ही हैल्थ कार्ड भी वितरित किये। इस अवसर पर मदरसे के मोहतमिम मौलाना बरकतुल्लाह अमीनी ने कहा कि बड़े खुशनसीब होते हैं वो लोग, जिन्हें अल्लाह अपने मुबारक घर में बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि हाजियों को तमाम दुनियादारी को भुलाकर खुदा से लौ लगानी चाहिए। इस अवसर पर तस्लीम अहमद, हाजी अबरार अहमद शमशी, मास्टर समीउल्लाह खान, सूफी अनीस अहमद, डा. अजमतुल्लाह खान, पीरजी अनीस अहमद, मास्टर खुर्शीद, कारी साजिद, इंतजार अंसारी, अहतशामुल हक, हाजी खुर्शीद, हाजी रिजवान, नजम शमशी, अदनान खान, हम्माद खान, समीर सैफी, दानिश सैफी आदि का महत्वूपर्ण सहयोग रहा। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment