कैराना में पति-पत्नी पर हुए जानलेवा हमला, केस दर्ज

कैराना, 5 अप्रैल 2025। एक दर्दनाक घटना ने स्थानीय लोगों को हिलाकर रख दिया है, जब पड़ोसियों ने एक पति-पत्नी पर हमला बोल दिया। पीड़ित महिला सलमा ने कोतवाली में एक तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी मौसम और उसके दो पुत्रों ने उनके पति खालिद पर जानलेवा हमला किया।



प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सलमा सुबह लगभग 6:00 बजे अपने घर के कामों में व्यस्त थीं, तभी मौसम अपनी पत्नी शोकिना के साथ उनके घर आया। मौसम ने सलमा से पूछा कि उनका पति खालिद कहां है। जब सलमा ने बताया कि खालिद सो रहा है, तो मौसम और उसके दोनों बेटों ने गाली-गलौच के बाद हथियारों के साथ हमला कर दिया। हमलावरों में चाकू लेकर इस्तकार और डंडे लेकर सुहैल शामिल थे। शोकिना भी ईंट लेकर हमले में शामिल हुई।


सलमा ने अपने पति को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसे भी पीटा। आस-पड़ोस के लोग, जैसे जरीफ और बाबू, शोर सुनकर पहुंचे और मुश्किल से खालिद और सलमा को हमलावरों से बचाया। खालिद की हालत गंभीर है, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल से जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।


सलमा ने पुलिस से आग्रह किया है कि वह मामले की गंभीरता को देखते हुए हमलावरों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करें। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। समझो भारत न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 

8010884848


No comments:

Post a Comment