बच्चों को मिठाई खिलाकर किया नये शैक्षिक सत्र का श्रीगणेश

आज दिनाँक 1 अप्रैल 2025 को प्राथमिम विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे नये शैक्षिक सत्र 2025-26 का शुभारम्भ बच्चों को मिठाई खिलाकर किया । मिठाई खाकर बच्चे बहुत खुश हुए और रोजाना स्कूल आने का वादा किया । पहले दिन बच्चों को मिठाई खिलाना बदलूगढ़ मे चर्चा का विषय रहा इस अवसर पर स्कूल चलो अभियान की भी शुरूआत की गयी । घर घर जाकर अभिभावको को 6 वर्ष के बच्चों के प्रवेश के लिए प्रेरित किया गया । प्रवेश के समय जरूरी कागजात को साथ लाने को कहा । कार्यक्रम मे समस्त स्टाफ का सहयोग रहा ।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment