बिड़ौली। झिंझाना क्षेत्र के गांव बिड़ौली सादात स्थित ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन पार्टी के ग्राम उपाध्यक्ष सलमान अब्बासी बिड़ौली सादात के आवास पर रोजा इफ्तार का
आयोजन किया गया रोजा इफ्तार का आयोजन रविवार 29वे रोजा को शाम समय किया गया। रोजा अफ्तार काफी खुशगवार माहौल में हुआ जिसमें गांव के सभी गणमान्य लोग शामिल हुए। रोजा इफ्तार से पहले रोजेदारों ने देश में खुशहाली, तरक्की ओर अमन को लेकर दुआ की इस मौके पर, जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम,मुस्तकीम,नफीस, नदीम,पत्रकार शाकीर अली,नवाब अब्बासी, इंतज़ार अब्बासी,नसीम,पूर्व प्रधान फजल अली आदि लोग मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848

No comments:
Post a Comment