बिड़ौली/शामली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन पार्टी के जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम, तथा वर्तमान ग्राम बीडीसी वार्ड62 बिड़ौली फजल अली उर्फ अच्छू मिया ने मुस्लिम भाईयो से ईदुल फ़ितर का त्यौहार आपसी भाई चारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है। फजल अली ने कहा है त्यौहार किसी का भी हो सभी त्यौहार आपसी भाईचारे का संदेश देते है। हम सभी को चाहिए कि हम सभी एक दूसरे का सम्मान करते हुए अपने त्यौहार मनाये।
हाफिज इनाम ने कहा कि मुसलमान भाई ईद की नमाज़ ईदगाह मे पढ़े या अपने आस पास वाली मस्जिदों मे पढ़े। किसी भी सूरत मे सड़को या सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा न करे। उन्होंने कहा कि हम सभी को शाशन प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद का त्यौहार मनाना है। ईद के त्योहार पर अपने क्षेत्र की गंगा जमुना वाली तहजीब को बरकरार रखते हुए अपने क्षेत्र की जनता से शांति एवं सद्भाव प्यार और सौहार्द के साथ ईद मनाने की अपील करते हुए कि वे भी ईद के दिन बच्चो को मिष्ठान वितरित करें।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment