म्यान कस्बा में अंग्रेजी शराब के ठेके का विरोध, मस्जिद के पास खोला जा रहा था अंग्रेजी शराब का ठेका


बिडोली । म्यान कस्बे में मेन तिराहे पर खोले जा रहे अंग्रेजी शराब के ठेके का मुस्लिम अन्य समाज के लोगों ने जमकर विरोध किया। ठेकेदार  यह अंग्रेजी शराब का ठेका म्यान कस्बे में मेंन तिराहे पर मस्जिद व मदरसे के पास खोलने की तैयारी की जा रहा है । इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान के अलावा जिला आबकारी शामली और पुलिस चौकी को लिखित शिकायत की गई है।

         मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2025 - 26 के लिए म्यान कस्बा (बिडोली) में मेंन तिराहे के पास  अंग्रेजी शराब का ठेका खोला जा रहा था। अंग्रेजी शराब का यह ठेका अहमदगढ़ गांव के निवासी सूरजभान पुत्र रनवीर सिंह द्वारा खोला जा रहा था।


हाफिज मोहम्मद इनाम, जावेद नसीम, अजीमुद्दीन, रफीक, अली हसन, समर रजा, मोहम्मद नकी,पूर्व प्रधान अच्छू मिया आदि ग्रामीणों का कहना है कि इस ठेके से करीब 50 मीटर की दूरी पर ही मदरसा जामिया इशातुल इस्लाम शाहवली उल्ला मजीद एवं संयुक्त रूप से मस्जिद है।

इसलिए यहां पास में शराब का ठेका उचित नहीं है जिसको कहीं और लगाया जा सकता है। करीब आधा दर्जन से अधिक हस्ताक्षर से युक्त एक शिकायत पत्र बिडौली पुलिस चौकी इंचार्ज तथा जिला आबकारी शामली और ग्राम प्रधान को भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment