काली पट्टी बांधकर पढ़ी अलविदा जुम्मे की नमाज


बड़ौत में शुक्रवार को तमाम मस्जिदो में अलविदा जुम्मे की नमाज नमजियो ने काली पट्टी बांधकर अदा की वह मुस्लिमों की बड़ी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने रमजान के आखिरी जुमे की नमाज में काली पट्टी बांधने की अपील की थी लेकिन सभी मुस्लिमो ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की और केन्द्र सरकार ने जो वक्फ बोर्ड के खिलाफ बिल पास क्या है सभी मुसलमानों ने इस बिल का  जम कर विरोध किया और कहां की पहले जैसा ही जब तक सरकार नही करेगी मुस्लिम लोग ईसका विरोध करते रहेंगे केन्द्र 

सरकार ने जो वक्फ बोर्ड के खिलाफ बिल पास की या है उसके विरोध मे बड़ौत की सभी मस्जिद मे सभी मुसलमानों ने वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ें अदा की और सांति  पुन तरीके से केन्द्र सरकार का विरोध किया है वही                            वक्फ बोर्ड को लेकर चल रही खींच तान का असर माहे रमजान  में जुम्मा अलविदा  पर साफ दिखाई दिया दिया है                           


बड़ौत कस्बे कि सभी मस्जिदें फूंस वाली मस्जिद, मदीना मस्जिद और इदारा मस्जिद जामा मस्जिद तकिये वाली मस्जिद मे अक़ीदत मंदो ने काली पट्टी बांध कर नमाज़ अदा की वही अलविदा जुमे पर पुलिस प्रसाशन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे उसका असर भी देखने को मिला अनिस चाय वाले ने बताया कि जो केंद्र सरकार ने वक्त बोर्ड के खिलाफ जो बिल पास किया हम उसके विरोध में है इतने सरकार इस बिल को वापस नहीं लगी हम इसका विरोध करते रहेंगे वही उस्मान मुनव्वर ने बताया कि केन्द्र सरकार ने जो वक्फ बोर्ड के खिलाफ बिल पास किया है हम उस बिल कि गौर निंदा करते हैं जो केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ जो बिल पास किया है इसे तुरंत सरकार को वापस लेना चाहिए नहीं तो मुस्लिम लोग सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेंगे, बड़ौत , बागपत, उत्तर प्रदेश से पत्रकार नदीम कुरैशी की रिपोर्ट 

#samjhobharat 

8010884848

No comments:

Post a Comment