बड़ौत रमजान के आखरी दिन चाल रहै है बड़ौत शहर के मेन बाजार में भयंकर जाम देखने को मिला है ईद का त्योहार नजदीक आने से शहर में ई-रिक्शा वह वाहनो को पुलिस कंट्रोल नही कर पा रही है उसी कि वजह से कुछ ज्यादा ही भयंकर जाम लग रहा है बड़ौत का जाम यह इशारा कर रहा है कि पुलिस पूरी तरह से नाकाम होती दिखाई दे रही है उसी को लेकर भयंकर जाम लगने से पुलिस के तमाम इंतजाम फेल होते नजर आ रहे है बड़ौत शहर में कुछ ज्यादा ही जाम लगने लगा है दिल्ली बस स्टैंड से लेकर बिनौली रोड तक कोई पुलिस कर्मी नही दिखाई देते है बाजार मे अतिक्रमण भी कुछ ज्यादा ही हो रहा है नगर पालिका से लेकर पुलिस कर्मी तक अतिक्रमण को नही हटा पा रहे है बाजार मे लगी रेहड़ी वालो पर नगर पालिका वह पुलिस कर्मी रेहड़ी वालो को भगा रही है लेकिन जाम बाजार मे लगी रेहड़ी से नही लगता बल्की दुकानो के बाहर ज्यादा सामान और ई-रिक्शा कार वह ट्रैक्टर ट्राली से लगता है ईद का त्योहार नजदीक आने से बाजार मे लगे जाम से कुछ ज्यादा ही लोग परेशान हो रहे है घरेलू सामान की खरीदारी चल रही है पुलिस को कार वह ई-रिक्शाओ को प्रतिबंधित कर देना चाहिए या रुट डायवर्जन किया जाए
श्रमिक एसोसिएन के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा ने बताया कि वास्तव में नगर पालिका वह पुलिस प्रशासन को बाजारों में हो रहे अतिक्रमण को हटा देना चाहिए और पुलिस वास्तव में बाजार में बड़े वाहनों को भी प्रतिबंधित कर देना चाहिए, बड़ौत , बागपत, उत्तर प्रदेश से पत्रकार नदीम कुरेशी की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment