ईद उल फितर और चैत्र नवरात्रों पर साफ सफाई व्यावस्था को लेकर चेयरमैन अरविन्द संगल ने सफाई नायकों की बैठक आयोजित कर साफ सफाई के दिशा निर्देश दिये।

शामली। आज दिनांक 30 मार्च, 2025, ईद उल फितर और चैत्र नवरात्रों पर साफ सफाई व्यावस्था को लेकर चेयरमैन अरविन्द संगल ने सफाई नायकों की बैठक आयोजित कर साफ सफाई के दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि नवरात्रों के मौके पर सुबह शाम देवी मंदिरों में साफ सफाई होगी तथा गेट पर कली चूना डाला जायेगा। साथ ही ईद पर मस्जिदों व ईदगाह पर साफ सफाई की जाये।
रविवार को नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने त्यौहारो के मददेनजर नगर पालिका कार्यालय पर सफाई नायकों की बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि रविवार से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गए है। सभी देवी मंदिरों में पूरे नवरात्र सुबह शाम साफ सफाई की जाये। मंदिरों के बाहर कूडा करकट न एकत्रित हो। साथ ही मंदिरों के बाहर कली चूना डाला जाये, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी की समस्या का सामना न करना पडे। इसके अलावा सोमवार को ईद उल फितर का त्यौहार पड रहा है, जो मुस्लिमों का प्रमुख त्यौहार है। ईद के मौके पर शहर की सभी मस्जिदों के बाहर साफ सफाई की जाये। ईदगाह में साफ सफाई की जाये और कली चूना डाला जाये, जिससे नमाजियों को परेशानी न हो। उन्होने सफाई नायकों को हिदायत दी कि सफाईकर्मी के स्थान पर कोई बाहरी व्यक्ति कार्य न करे। सभासदों से तालमेल कर साफ सफाई व्यावस्था सुनिश्चित की जाये। 
बैठक का संचालन नगर पालिका परिषद शामली के सफाई निरीक्षक श्री आदेश सैनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सफाई लिपिक श्री लक्ष्मण सिंह सहित समस्त वार्डों के सफाई नायक श्री राजन पहिवाल, श्री प्रदीप मायूस, श्री प्रदीप चावला, श्री जोगेश पहिवाल, श्री दीपक चंद्र, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री जाकिर हुसैन, श्री दीपक बिरला, श्री मनीष कुमार, मोहम्मद हाशिम, श्री अश्वनी तेश्वर, श्री अनुज कुमार, श्री नितिन कुमार, श्री प्रवीण कुमार, श्री संदीप कुमार, श्री विनोद कंडेरा, इकबाल अहमद, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे ।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment