दिनांक 19 मार्च 2025 को दोपहर 1:00बजे विधानसभा बिजनौर की मीटिंग बहुजन समाज पार्टी कार्यालय बिजनौर में जितेंद्र कुमार रवि विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं ब्रह्मपाल सिंह विधानसभा प्रभारी के संचालन में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में समर सिंह एडवोकेट जिला अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र सागर ,कविराज सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, चौधरी अमित कुमार जिला कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे। समर सिंह एडवोकेट ने बहन कुमारी मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार सेक्टर व बूथ कमेटियों को मजबूती के साथ बनाने का आग्रह किया। जितेंद्र सागर पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर कमेटी व बूथ कमेटी मजबूती के साथ बनाकर 2027 में होने वाले
विधानसभा चुनाव को मजबूती के साथ लड़ेंगे तथा बहुमत की सरकार बनाएंगे। चौधरी अमित कुमार जिला कोषाध्यक्ष ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी है ।सर्व समाज को जोड़कर पार्टी को मजबूत बनाना है। मोहम्मद आमिर नगर अध्यक्ष मंडावर ने बताया कि भाजपा सरकार भेदभाव कर रही है ।हमें एकजुट होकर बीएसपी की सरकार बनानी है तभी दलितों, पिछड़ों व मुसलमानों को राहत मिलेगी। मुसलमानों का हित बीएसपी सरकार में ही सुरक्षित है ।ब्रह्मपाल सिंह विधानसभा प्रभारी ने संचालन करते हुए बताया कि बहुजन महापुरुषों के मिशन व मूवमेंट को पूरा करने का संकल्प लेकर सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय की नीति पर समता मूलक समाज की स्थापना करने का संकल्प लेना है ।जो बहुजन हित में काम करेगा ,उसे पार्टी में आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। विधानसभा को 4 जोन में बाटकर जॉन वाइज जिम्मेदारी सौंपी गई ।नवनियुक्त विधानसभा कमेटी को फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ।पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर फिरोज खान, बाबूराम सैनी पूर्व प्रधान, संजीव कुमार सैनी, अकील अंसारी ,संतराम सैनी, मोहम्मद रफी आदि ने पार्टी ज्वाइन की । कविराज सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष ,दीपक राज जिला प्रभारी ,सलीम अंसारी, प्रमोद कुमार विधानसभा प्रभारी ,गुलाब सिंह प्रजापति ,जीतराम सैनी, आदि ने विचार व्यक्त करते हुए पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। मोहम्मद अली, मोहन सैनी ,वीर सिंह, चरण सिंह, संजय कुमार, कृपाल सिंह, करतार सिंह, लोकेश कुमार ,धर्म सिंह ,गजराज, रोहिताश, ओमप्रकाश ,खजान सिंह, विपिन कुमार, जतिन कुमार ,मुनेश कुमार ,महेंद्र सिंह प्रधान, मोनू, अमर सिंह आदि विधानसभा कमेटी व सेक्टर कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
@ SAMJHO BHARAT
NITIN CHAUHAN -7017912134
No comments:
Post a Comment