शामली, आज दिनांक 21 मार्च 2025, संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा 21 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस की स्थापना की गयी थी और पहली बार वन दिवस 21 मार्च, 2013 को मनाया गया था। वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लाभ के लिए सभी प्रकार के वनों और वनों के बाहर के पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता बढाना है। हम सभी को मिलकर पेड़ों के संरक्षण के लिए कार्यक्रम आयेजित कर, जनता को इनके महत्व के बारे में समझाना है। पृथ्वी पर यदि वृक्ष नहीं है तो मनुष्य का जीवन बड़ा कठिन है, क्योंकि पर्यावरण का संतुलन वनों के द्वारा ही संभव है। अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस पर वृक्षारोपण अभियान जैसे वन और पेड़ां से जुड़े स्थानीय, राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय गतिविधियों को व्यवस्थित करने के प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उक्त उद्गार अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर श्री शिव दुर्गा मंदिर शिवगंज मण्डी शामली में तुलसी के पौधे लगाकर, शामली का पहला हरित टैंपल बनाने की शुरूआत की गयी। इसी हरित टैम्पल बनाने की श्रृंखला में होम कम्पोस्टर लगा कर मंदिर में स्वयं का खाद बनाने के महत्व को समझाते हुए श्री अरविन्द संगल चेयरमैन नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा व्यक्त किए गए।
वनों की रक्षा हेतु पॉलीथीन छोड़ कर कपडे का थैला प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया तथा उपस्थित महिलाओं को कपड़े का थेला प्रदान किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा वहां उपस्थित सभी महिलाओं को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अपने भागीदारी देकर, अपने शहर को स्वच्छता में नंबर वन स्थान पर लाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप संगल एवं श्रीमती बीना अग्रवाल, ब्रांड एंबेसडर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अर्बन कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्रीमती राशि संगल, श्रीमती नीलम संगल, श्रीमती रीना जैन, श्रीमती रेखा जैन, श्रीमती पूनम संगल, इकबाल आदि उपस्थित रहे।
(लक्ष्मण सिंह) सफाई एवं खाद्य विभाग, नगर पालिका परिषद् शामली।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment