शामली, आज दिनांक : 20.03.2025, आज विश्व गौरेया दिवस के अवसर पर पक्षियों के पानी पिलाने की व्यवस्था के लिए मिट्टी के पोट वितरण का उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन श्री अरविन्द संगल व अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी द्वारा किया गया। इस समय हमारे क्षेत्र में गर्मी की शुरूआत हो चुकी है और सूर्य देवता भी सुबह से ही अपना प्रभाव दिखाने लगते हैं। गर्मी के कारण न सिर्फ मनुष्य, बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल हो जाते है। इस गर्मी में भी पुण्य लाभ कमाया जा सकता है। गर्मी के इस मौसम में घर के बाहर, छत पर या बालकनी में पक्षियों के लिए पानी जरूर रखना चाहिए, ताकि उन बेजुबान पक्षियों को भी पानी मिल सके। लेकिन क्या आप जानते हैं पक्षियों को पाने पिलाने के बहुत से फायदे हैं। पशु पक्षियों को दाना और पानी पिलाने से भविष्य में आपके ऊपर आने वाली परेशानियां, ये बेजुबान जानवर अपने ऊपर ले लेते हैं। इसके अलावा यह आपके ग्रह संबंधी दोषों को भी दूर करते हैं, जिससे आपकी परेशानियां कम होने लगती है। उक्त उद्गार नगर पालिका चेयरमैन श्री अरविन्द संगल ने विश्व गौरेया दिवस पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए मिट्टी के बर्तन/पोट नगरवासियों को वितरित करने के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने शहर की जनता से आग्रह किया है कि इस गर्मी के मौसम में हम सभी को पक्षियों के लिए किसी न किसी रूप में दानें व पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी ने उपस्थित लोगो को बताया कि ग्रीष्म ऋतु का शुभारम्भ हो चुका है और गर्मी के कारण पारा भी दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। मौसम बदलना एक आवश्यक क्रम है, जिससे बच पाना लगभग असंभव सा है। गर्मी के इस मौसम में बार-बार प्यास लगना स्वाभाविक है। हम मनुष्य है, अगर गर्मी लगे तो भी बता सकते हैं और प्यास लगे तो भी, लेकिन ऐसे मौसम में उन बेचारे बेजुबान पक्षियों के लिए ये मौसम बहुत भारी पड़ जाता है। कई पक्षी तो केवल गर्मी और प्यास के चलते अपना दम तोड़ देते हैं। इन सभी पक्षियों को बचाने के लिए नगर पालिका शामली द्वारा एक पहल की गयी है, पालिका द्वारा पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर 101 व्यक्ति जो पालिका में अपना टैक्स जमा कराने के लिए आयेंगे, वह अपनी रसीद दिखाकर पक्षियों के पानी के लिए मिट्टी का बर्तन/पोट निःशुल्क ले जा सकेगे। गर्मी में अपने घरों के बाहर या छतो पर भी आप पानी के मिट्टी का बर्तन रख सकते है और हो सके तो छत पर पक्षियों के लिए छाया की व्यवस्था भी करें, जिससे इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा पक्षियों के शरीर का संतुलन बनाए रखें । इस प्रकार हम पक्षियों के जीवन को बचाने के लिए दानें/पाने की व्यवस्था कर सकते है।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी, अवर अभियन्ता सिविल श्रीकांत सिंह राणा, अवर अभियन्ता जलकल श्री हर्षित गर्ग, सभासद श्री विनोद तोमर, सभासद गुलजार मंसूरी, सभासद श्री अरविन्द खटीक, पूर्व सभासद श्री राजीव मलिक, लिपिक अनिल शर्मा, लिपिक प्रदीप बिडला, अमित पंवार, मदनपाल, आजम खां, सत्यवीर सिंह, वरूण काम्बोज, मनीष भटनागर, अमित शर्मा, आशीष, गंगाराम आदि उपस्थित रहें। (अनिल शर्मा) सामान्य कार्यालय, नगर पालिका शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment