नगर पंचायत बनत धर्मवीर सिंह (चेयरमैन प्रतिनिधि) और नगर के
गणमान्य व्यक्तियो ने बनत मैनरोड मस्जिद जुमे की नमांज अदा करने पर मुस्लिम भाईयों के ऊपर पुष्प वर्षा की और उन्हें गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और हिंदू मुस्लिम भाईचारे का संदेश दियाधर्मवीर सिंह ने कहा हम सब एक है एक दूसरे की जरूरत है हिन्दू मुस्लिम आपस में भाई भाई है हमारे लिए ईद और होली एक है सभी मुस्लिम भाईयों को ज़ुमें की मुबारक बाद भी दी धर्मवीर सिंह (चेयरमैन प्रतिनिधि)व नीरज (सभासद), सोनू (सभासद), कृष्णपाल (सभासद), व (बड़ा बाबू) ओमकुमार कोशिक, (स्वच्छ भारत भारत मिशन नोडल) ओम सिंह कश्यप, (बड़ा बाबू) राम किसन, अन्य जयभगवान, डॉ नीरज, मिंटू, राहुल कश्यप, राहुल कुमार ओर गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। रिपोर्ट, शौकीन सिद्दीकी, तल्हा मिर्ज़ा ,शामली
गणमान्य व्यक्तियो ने बनत मैनरोड मस्जिद जुमे की नमांज अदा करने पर मुस्लिम भाईयों के ऊपर पुष्प वर्षा की और उन्हें गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और हिंदू मुस्लिम भाईचारे का संदेश दियाधर्मवीर सिंह ने कहा हम सब एक है एक दूसरे की जरूरत है हिन्दू मुस्लिम आपस में भाई भाई है हमारे लिए ईद और होली एक है सभी मुस्लिम भाईयों को ज़ुमें की मुबारक बाद भी दी धर्मवीर सिंह (चेयरमैन प्रतिनिधि)व नीरज (सभासद), सोनू (सभासद), कृष्णपाल (सभासद), व (बड़ा बाबू) ओमकुमार कोशिक, (स्वच्छ भारत भारत मिशन नोडल) ओम सिंह कश्यप, (बड़ा बाबू) राम किसन, अन्य जयभगवान, डॉ नीरज, मिंटू, राहुल कश्यप, राहुल कुमार ओर गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। रिपोर्ट, शौकीन सिद्दीकी, तल्हा मिर्ज़ा ,शामली
8010884848
No comments:
Post a Comment