बिड़ौली/झिंझाना। क्षेत्र की सभी मस्जिद में रमजान के दूसरे जुमा की नमाज अदा की गई। इमामों ने रमजान की अहमियत और रोजे के बारे में बयान करते हुए कहा कि रमजान सब्र, शुक्र करने के साथ कुरान की तिलावत करनी चाहिए।
शुक्रवार को रमजान के दूसरे जुमा की नमाज बिड़ौली सादात तथा क्षेत्र की मस्जिद में अकीदत के साथ नमाज अदा की गई। नमाज से पहले इमाम व आलिमों ने रमजान की अहमियत, सवाब तथा दीनी बातों पर तकरीर की। कहा कि जो इंसान जान बूझकर रोजा छोड़ता है, जिंदगी भर भी अगर वह रोजा रखे तो उसके नुकसान की भरपाई नहीं होगी। बताया कि नमाज, जकात और हज का सवाब तो सबको मालूम है, लेकिन रोजे का सवाब केवल अल्लाह ही जानता है बुराइयो से बचने की हिदायत देता है रमजान। खुतबा होने के बाद जमाअत के साथ जुमा की नमाज अदा की गई और अकीदत के साथ संपन्न हुई। बिड़ौली की जामा मस्जिद में मोलाना अजीमुद्दीन, मुस्तफवी मस्जिद में मोलाना ऑन मोहम्मद,आइसा मस्जिद में मोलाना आसिफ ने नमाज अदा कराई।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment