थाना शिवाला कला के खैरपुर नहर के किनारे गुलदार का वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

 




थाना शिवाला कला के खैरपुर नहर के किनारे गुलदार का वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू


मंगलवार को थाना शिवाला कला के गांव खैरपुर में एक गुलदार नहर के किनारे कठिन परिस्थितियों में फंस गया। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग चांदपुर ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।


लगभग एक घंटे तक चले इस अभियान के दौरान सभी मानक प्रक्रियाओं और सुरक्षा नियमों का पालन किया गया। टीम ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। इसके बाद उसे रेंज कार्यालय चांदपुर लाया गया, जहां उप-मुख्य पशुचिकित्साधिकारी श्री संजय कुमार द्वारा उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।


रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग की टीम पूरी तरह सक्रिय रही, जिसमें वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत सिंह, वन दरोगा  रोहन कुमार, वन रक्षक कवींद्र सिंह,  बबलू सादिक, गौरव कुमार, अनीस वन मित्र सहित अन्य 5 स्टाफ सदस्य शामिल थे।


वन विभाग और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से यह अभियान सफल रहा, जिससे वन्यजीव और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी। यह जानकारी वन रेंजर दुष्यंत सिंह ने फोन पर लगभग 4 बजे दी है समझो भारत न्यूज़ से जिला ब्यूरो चीफ प्रीतम सिंह की रिपोर्ट।

@ SAMJHO BHARAT 

     NITIN CHAUHAN -7017912134

     

No comments:

Post a Comment