झिंझाना मेला महोत्सव का फीता काटकर किया गया आयोजन

झिंझाना कस्बे मे बतौर नुमाइश पहली बार झिंझाना मेला महोत्सव का आयोजन किया गया। कस्बे के पूर्व अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार और व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। अब पिछले दो दिनों से यह मेला परवान चढ़ने लगा है। मेले के बेहतर व्यवस्थाओं को बनाने में ठेकेदार साजिद कुरैशी और प्रबंधक परवेज आलम, सभासद भाई इकराम आदि का महत्वपूर्ण सहयोग चल रहा है। मेले में पुलिस के उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह अपने टीम के साथ जबरदस्त सेवाएं दे रहे हैं। उद्घाटन के अवसर पर मेला आयोजकों की टीम द्वारा कस्बे की मीडिया कर्मियों को शाल उडाकर और डायरी और पेन भेंट करके सम्मानित किया गया। पूर्व अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार और जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के शामली जिला अध्यक्ष सलेक चन्द वर्मा को बुके और फूल मालाओं से हार्दिक स्वागत किया गया। बाईट -  नौशाद ठेकेदार पूर्व चेयरमैन झिंझाना, समझो भारत न्यूज झिंझाना, उत्तर प्रदेश से पत्रकार राजीव मित्तल की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment