शामली थानाभवन। थानाभवन दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर बूढ़ा बाबू तालाब के पास बाइक एवं कार की भिंडत में बाइक सवार 2 महिलाएं एवं युवक घायल हो गए है। समीर पुत्र समीम उम्र22 वर्ष निवासी ग्राम कुड़ाना जनपद शामली अपनी दादी हसीना पत्नी मकसूद उमराव60 एवं चाची सलमा पत्नी ताहिर उम्र 28 वर्ष जिनके साथ 1 वर्ष का बच्चा ताबिश पुत्र ताहिर था वह अपनी दादी हसीना को दवाई दिलाने के लिए मोटरसाइकिल से थानाभवन में एक निजी चिकित्सक के यहां लेकर आया था दवाई लेकर जब वो वापस अपने गांव जा रहे थे तो रस्ते में बूढ़ा बाबू तालाब के पास शामली की और से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीनों सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। कार चालक मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गया।दुर्घटना की सूचना वहां से गुजर रहे राहगीरों ने थाना भवन थाने में दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को थाना भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया। और समीर को टांग में फैक्चर होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment