लखनऊ : दिल्ली के मतदाताओं ने मोदी जी पर जताया विश्वास और इस जीत पर मोदी जी को तहे दिल से बधायी दी।सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन लखनऊ के नवाबज़ादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा दिल्ली में 27 बरसों के बाद कमल खिला है इसके लिए नरेंद्र मोदी जी बधाई के पात्र हैं और इस जीत के लिए उनकी कड़ी मेहनत बतायी। दिल्ली वालो ने दो तिहाई बहुमत से ज़्यादा सीटें देकर दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बना दी । मोदी जी को दिल्ली को संवारने के लिए दिल्ली वासियों ने दिल से वोट कर मोदी जी को अपना पूरा समर्थन दिया।आशा है की मोदी जी दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनायेंगे ।
मोबाइल : 9450657131
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment