बिडौली झिंझाना। मेरठ करनाल हाईवे राजपुरा पंजाबी ढाबा के बराबर स्थित सिगरा जाट फॉर्म गांव के निकट हाईवे पर स्थित मंदिर में शिव परिवार की संस्थापना की है तथा भंडारे का भी आयोजन किया गया। मिली खबर के अनुसार मंदिर के पुजारी बाबा शमशान गिरी ने बताया इस मंदिर में शिव परिवार कोई भी मूर्ति इस मंदिर में नहीं थी केवल यहां पर महादेव का शिवलिंग ही था लेकिन जब से मैं इस मंदिर में आया मैंने आने के बाद अपने ग्रामीणों से इस बारे में अवगत कराया सभी ग्रामीणों ने ढाबा संचालक ने इसमें सहयोग किया और सभी ने मिलकर आज विधि विधान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में शिव परिवार की मूर्ति की परिक्रमा निकाल कर मंदिर में शिव परिवार की स्थापना की और भंडारा अभी किया जिसमें भंडारे में आने जाने वाले सभी भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया वह क्षेत्र के सभी व्यक्तियों ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के पुजारी ने बताया मूर्ति स्थापना में तथा भंडारे में सभी धर्म के लोगों ने इसमें सहयोग किया यह इस क्षेत्र की एक मिसाल जो पहले से चलती आई हुई है वह अब भी मौजूद है जो किसी भी धर्म का आवेदन हो लेकिन सभी धर्म के लोग इसमें सहयोग करते हैं।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment