गंदे नाले मे पड़ा मिला युवक का शव...दो दिन से लापता था युवक...परिजनों ने जताई अपहरण के बाद हत्या की आशंका...शव के पास से चकना व दारु बरामद।

शामली जनपद मे युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी है...शहर के गंदे नाले मे युवक का शव पड़ा मिला है...जिसकी सुचना पर पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया और आनन फानन मे पुलिस के आलाधिकारी मौक़े पर पहुंचें...और शव की शिनाख्त कराई...मृतक युवक की पहचान शुभम नामक युवक से हुई है...

जोकि आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के गाँव सिलावर का रहने वाला है...बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया था मृतक युवक पर चोरी का मुकदमा दर्ज है...

और हाल ही मे जेल से आया था...और पिछले दो दिन से घर से लापता था...जिसकी शिकायत परिजनों ने आदर्शमंडी थाना मे की थी...

और आज शुभम का शव शामली शहर के गंदे नाले मे पड़ा मिला है...जिसके पास से चकना यानी नमकीन और देशी शराब का पव्वा मिला है...

पुलिस को आशंका है कि युवक की शराब के सेवन से मौत हुई है...वही परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है...

फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और

आगे की वैधानिक कारवाही शुरू कर दी है। समझो भारत न्यूज से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment