थाना एवं कस्बा झिंझाना मैं ईदगाह रोड पर स्थित मदरसा जमीआतुस सालिहातुत तय्यिबात मैं बुधवार को सालाना जलसा मुनकीद किया गया।
इस सालाना जलसे में अंबेहटा (सहारनपुर) निवासी मौलाना हबीबुल्लाह खसूसी मेहमान रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुरान पूरी
करने वाली 67 छात्राओं की दस्तारबंदी का था जो मौलानाओं की
प्यार मोहब्बत और मदरसा स्टाफ तथा पुलिस के सहयोग से संपन्न हुआ।
तीन छात्रों को भी इसी मौके पर मौलवियत की डिग्री दी गई । सभी छात्रों को मौलानाओं,
मदरसे के प्रबंधक मौलाना तैयय्ब कासमी , मदरसे के सेक्रेटरी गुलजार खान आदि मेहमानों ने अपनी दुआओं से नवाजा।
इस मौके पर देवबन्द दारुल उलूम के प्रवक्ता मौलाना मेहरदीन, मौलाना इकराम आदि काफी खसूसी मेहमान मौजूद रहे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 तक चलता रहा। कार्यक्रम का संचालन मुफ्ती अनवर शाह ने किया और अध्यक्षता मौलाना इकराम रशीदी ने की।
बाईट - तैयय्ब कासमी आदि
इस सालाना जलसे में अंबेहटा (सहारनपुर) निवासी मौलाना हबीबुल्लाह खसूसी मेहमान रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुरान पूरी
करने वाली 67 छात्राओं की दस्तारबंदी का था जो मौलानाओं की
प्यार मोहब्बत और मदरसा स्टाफ तथा पुलिस के सहयोग से संपन्न हुआ।
तीन छात्रों को भी इसी मौके पर मौलवियत की डिग्री दी गई । सभी छात्रों को मौलानाओं,
मदरसे के प्रबंधक मौलाना तैयय्ब कासमी , मदरसे के सेक्रेटरी गुलजार खान आदि मेहमानों ने अपनी दुआओं से नवाजा।
इस मौके पर देवबन्द दारुल उलूम के प्रवक्ता मौलाना मेहरदीन, मौलाना इकराम आदि काफी खसूसी मेहमान मौजूद रहे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 तक चलता रहा। कार्यक्रम का संचालन मुफ्ती अनवर शाह ने किया और अध्यक्षता मौलाना इकराम रशीदी ने की।
बाईट - तैयय्ब कासमी आदि
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment