पूरे श्रृद्धाभाव से निकाली गई संत रविदास जी की शोभायात्रा

 गढ़ी पुख्ता कस्बे में बुधवार को पूजनीय संत रविदास जी की भव्य शोभायात्रा बैंड बाजे व तासा पार्टी के साथ बड़े श्रद्धा भाव से निकाली

गई । श्रद्धालुगण बैंड बाजा की धुन पर नाच रहे थे वही भगवान कृष्ण और राधा तथा भगवान भोलेनाथ और पार्वती के रूप में भी नाट्य

कलाकार नृत्य करते चल रहे थे। यह शोभायात्रा बाबा कमलनाथ आदि श्रद्धालुओं के सहयोग से प्रति गत 40 वर्षों की भांति इस बार

भी कस्बे के संत रविदास मंदिर से में बाजार के रास्ते निकाली गई।  शोभायात्रा में पुलिस इंस्पेक्टर हरीराज सिंह अपनी पुलिस टीम के

साथ मुस्तैद दिखाई दिए। शोभायात्रा में अपने घोड़े के साथ लव कुश के अलावा विश्वामित्र,


भारत माता और अंबेडकर साहब आदि के रूप में सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली गई थी। 
बाईट - बाबा कमलनाथ

No comments:

Post a Comment