संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं मनाई गई जयंती

झिंझाना : आज गांव नौनांगली में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता बंटी चौधरी रहे। कार्यक्रम में गुरु रविदास जी की तस्वीर पर फूल माला डालकर हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई व भंडारे का आयोजन भी किया। भाजपा नेता बंटी चौधरी द्वारा कार्यक्रम में संत रविदास जी के विचारों को याद करते हुए कहा कि उनका प्रसिद्ध कथन 'मन चंगा तो कटौती में गंगा' आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने बताया कि गुरु संत रविदास जी ईश्वर के महान भक्त और अध्यात्म के गहन ज्ञाता थे। उनके ज्ञान और शिक्षाओं से प्रभावित होकर कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उनके अनुयायी बने।
संत रविदास ने समाज से ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे पहले संत थे, जिन्होंने हिंदू समाज में व्याप्त कुरीतियों का खुलकर विरोध किया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ अजय,सब इंस्पेक्टर सचिन त्यागी, चौधरी राजपाल, रतन सिंह, विकास, नानक चंद, सत्येंद्र, अनिल, जल सिंह,तेजपाल, आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment