पूर्व प्रधान के आग्रह पर गांव में पहुंची एल0पी0जी0 गैस

बिडौली/शामली। गांव बिडौली सादात में कई महीनों से झिंझाना एच पी गैस की गाड़ी नही आ रही थी, जिससे ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। पूर्व प्रधान फजल अली उर्फ अच्छू मियां के आग्रह पर शुक्रवार को गैस की गाड़ी गांव में आना शुरू हो गई। पूर्व प्रधान ने बताया कि बृहस्पतिवार को एचपी गैस एजेंसी स्वामी अजय बंसल से वार्ता कर क्षेत्र तथा बिडौली सादात में गैस की सप्लाई शुरू कराई। बता दें कि एचपी गैस की गाड़ी कई महीने से गांव में नहीं आ रही थी, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शुक्रवार को गैस की सप्लाई आने से ग्रामीण ने राहत की सांस ली है।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment