मुजफ्फरनगर उपसंचालक चकबंदी (डी डी सी) अशोक कुमार सिंह द्वारा ग्राम बुढाना बांगर की चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण होने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र जारी किया गया 34 वर्षों से चकबंदी प्रक्रिया में चल रहे ग्राम बुढाना बांगर परगना और तहसील बुढाना के आकार पत्र 45 का वितरण 20 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी की उपस्थिति में कराया गया था। जिसके उपरांत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 3 अक्टूबर 2024 को जारी विज्ञप्ति से धारा 52 की चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण हो गई इस उल्लेख ने उपलब्धि में अपने पदीय दायित्वों के सम्यक निर्वहन के लिए केपी सिंह (चकबंदी अधिकारी),राजीव टम्टा (चकबंदी अधिकारी),श्रीमती शिल्पी बरनवाल (सहायक चकबंदी अधिकारी) ,हरेंद्र चकबंदी कर्ता , राजेश ,सागर , राहुल , गौरव कुमार, नितिन , रिंकू, रजनीश चकबंदी लेखपाल गण को उपसंचालक चकबंदी अशोक कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया इस अवसर पर उपसंचालक चकबंदी डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशंसित किया जाना भी आवश्यक है ताकि शासन के निर्धारित लक्ष्य और जनहित के प्रति अधिकारियों और कर्मचारियों में कार्य के प्रति अधिक समर्पण और कार्य संस्कृति की परंपरा को बल मिल सके बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी देवेंद्र सिंह रायपा प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक अच्छी परंपरा है जिससे चकबंदी के अंतर्गत सालों से लंबित रहे ग्रामों समेत लक्ष्य में शामिल ग्रामों पर कार्य करने से दूसरे कार्मिकों का मनोबल भी बढ़ेगा और वे भी प्रोत्साहित होंगे। समझो भारत न्यूज से अरविंद कौशिक की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment