शामली नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराने हेतु एवं सफाई कर्मचारियों का भ्रष्ट सफाई नायक द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाने हेतु मुख्यमंत्री से की मांग* *अरविंद झंझोट

स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद झंझोट ने एक पत्र मुख्यमंत्री को भेज कर अवगत कराया है कि  शामली नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों का हो रहे उत्पीड़न पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की और सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि मान्यवर शामली नगर पालिका परिषद  में सफाई नायक दीपक कुमार अपनी वार्ड में लगभग डेढ़ माह से प्रातः काल की ड्यूटी नहीं कर रहे हैं और शाम 3:00 बजे की ड्यूटी पर भी कभी-कभी आते हैं और अपना सफाई नायक का कार्य वार्ड के सफाई कर्मचारी से देखरेख करा रहे हैं और सफाई कर्मचारियों के ड्यूटी उपस्थिति के फोटो उसी सफाई कर्मचारी से करा रहे हैं और जब से वार्ड में लगभग ढाई तीन वर्ष के कार्यकाल में सफाई नायक दीपक कुमार आए हैं कभी भी वह हाजिरी रजिस्टर नहीं लाए हैं कर्मचारियों की हाजिरी अपने घर पर भरते हैं और फिर नगर पालिका में अवगत करा देते हैं और श्रीमान जी कुछ सफाई कर्मचारियों से सुविधा शुल्क प्रतिमाह बांध रखा है ।जो लोग सुविधा शुल्क नहीं देते हैं उनसे सफाई कर्मचारियों से उनका कार्य कराए जाते हैं । उक्त संबंध में आवश्यक समुचित कार्रवाई कराई जाए और इस वार्ड से तत्काल इन्हें यहां से हटाया जाए ।
 2 श्रीमान शामली नगर पालिका परिषद में 40 से 50 कर्मचारियों पर एक सफाई नायक देख रेख के लिए रखा जाए और कर्मचारियों के साथ-साथ अपना स्वयं का भी फोटो खींचकर अपने संबंधित अधिकारी को भेजें और सफाई कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर प्रातः काल 10:00 बजे नगर पालिका से लेकर आए  और शाम 3:00 बजे सफाई कर्मचारियों की हाजिरी लेकर के अपना स्वयं का फोटो भी सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ खींचकर अपनी उपस्थिति दर्शाने के उपरांत अपने संबंधित अधिकारी को भेजें और हाजिरी रजिस्टर में सफाई कर्मचारी स्वयं अपनी हाजिरी भरें । कर्मचारियों के द्वारा हाजिरी भरने के उपरांत उसे शाम 4:30 बजे नगर पालिका में सफाई नायक द्वारा जमा कराए । श्रीमान जी पालिका में ऐसे काफी सफाई नायक है जो हाजिरी रजिस्टर अपने घर ही रखते हैं और गैर हाजी लगाने की कर्मचारियों को धमकी देते रहते हैं और सुविधा शुल्क वसूलते हैं और गैर हाजिरी लगाकर सफाई कर्मचारियों का खुला उत्पीड़न करते हैं इस बढ़ते भ्रष्टाचार पर तत्काल अंकुश लगाया जाए ।
3 शामली नगर पालिका परिषद में संविदा सफाई कर्मचारियों के प्रधान एवं स्थाई कर्मचारियों के बने प्रधान का शपथ समारोह दिनांक 2 जनवरी 2025 को दोपहर में लगभग तीन बजे कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी सफाई नायक कार्यक्रम में पहुंचे और सफाई कर्मचारी भी पहुंचे और जब सफाई कर्मचारी हाजिरो पर गए वह हाजिरि पर बैठकर के अवकाश की जानकारी मिलने पर वापस चले आए श्रीमान जी जिसमें सफाई नायक दीपक कुमार की वार्ड में भी तीन-चार सफाई कर्मचारी केवल आए थे जो कुछ समय बैठकर के शपथ समारोह की जानकारी एवं अवकाश की जानकारी मिलने पर कुछ नगर पालिका पहुंच गए । कुछ अपने घरों को चले गए श्रीमान जी दिनांक 2 जनवरी 2025 को जो सफाई कर्मचारियों के प्रधान का शपथ समारोह कार्यक्रम का   शाम 3:00 की आधे अवकाश की किसी भी कर्मचारी की गैर हाजिरी न लगाई जाए। अगर किसी सफाई नायक ने गैर हाजिरी लगा दी है उसे ठीक कराई जाए और दीपक द्वारा जो कर्मचारीयो की 2 तारीख की आधे अवकाश की गैरहाजिरी लगाई है उसे भी सही कराई जाए
4 शामली नगर पालिका द्वारा पांच सभासदों की एक समिति गठित की जाए जो सभी सफाई नायकों की वार्ड का निरीक्षण करें जिससे नगर में पूर्ण कर्मचारियों  से शामली नगर की अच्छे से स्वच्छता प्रदान कराई जा सके ।
5 शामली नगर पालिका परिषद में 1 से 5 तारीख तक सभी सफाई कर्मचारियों को वेतन भुगतान कराया जाए और आउटसोर्सिंग कर्मचारी यो का वेतन उनके साथ दिलाया जाए और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का 10 से ₹12000 का फंड पूर्व में कटा हुआ जो इन्हें नहीं दिया गया है और पूर्व ठेकेदार से की वसूली होने के उपरांत भी सफाई कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया जा रहा है ।संविदा सफाई कर्मचारियों का पिछले वर्ष का ववर्दियों के पैसा का अभी तक भुगतान नहीं दिया गया है क्योंकि एक ही बार भुगतान किया गया था और लगभग  डेढ़ साल बीत गया है जिसमें अभी तक संविदा सफाई कर्मचारियों का वर्दियों का भुगतान नहीं किया गया है । संविदा सफाई कर्मचारियों का ठंडी गरम वर्दियों का भुगतान कराया जाए और आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को भी वर्दियों का उचित भुगतान दिलाया जाए और संविदा सफाई कर्मचारियों को एवं आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक रविवार का पूर्ण अवकाश दिलाया जाए और गजेटेड अवकाश का आधा अवकाश भी दिलाया जाए। इसके संबंध में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजना पवार जी ने लगभग 4 माह पूर्व शामली नगर पालिका में अधिकारियों की सभा में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुनते हुए हटाए गए आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को पुनः रखवाने के लिए एवं रविवार का साप्ताहिक  अवकाश दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद शामली श्रीमान अधिशासी अधिकारी महोदय आपको को निर्देश दिए थे जिसमें आप द्वारा श्रीमान अधिशासी अधिकारी जी ने हटाए गए आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को ना तो वापस लिया और नहीं अभी तक सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया है । हटाए हुए सफाई कर्मचारियों को भी पुनः सेवा में लिया जाए और संविदा एवं आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को भी रविवार का साप्ताहिक पूर्ण अवकाश दिलाया जाए मृतक आश्रित के परिवारों में भी रोजगार दिलाए जाने की मांग की । उक्त अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद झंझोट ने शामली पालिका में ज्ञापन पत्र डिस्पैच विभाग में देकर फोन पर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी महोदय को अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान कराने एवं 2 जनवरी के आधे दिन का शपथ समारोह के अवकाश की हाजिरी सही कराने और सफाई कर्मचारी स्वयं अपनी हाजिरी भरने का अनुरोध किया है और दीपक कुमार सफाई नायक को तत्काल हटाए जाने की मांग की जिसमें पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी महोदय ने समुचित आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है । राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि, विनोद पहिवाल, अक्षय कुमार मुकेश कुमार ,विशाल कुमार , अरुण झंझोट ,आजम सुल्तान आदि शामिल रहे । समझो भारत न्यूज शामली से
अजीत कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment