बिडौली/शामली। प्रदेश सरकार ने 15 दिसंबर से बिजली के बकाया उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की है। इस योजना में दूसरा चरण 15जनवरी तक बकाए पर ब्याज में 60% छूट के बारे में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने विस्तार से बताया।
झिंझाना के उपकेंद्र केरटू के क्षेत्र के गांव में बरस्पतिवार को विद्युत कर्मचारी द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे ऊर्जा निगम के कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार के ऊर्जा निगम द्वारा बिजली के बकायादार उपभोक्ताओं के लिए प्रदेश में दूसरा चरण 1जनवरी से 15जनवरी तक लागू की जाने वाली एकमुश्त समाधान योजना के प्रचार के लिए ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी ने विस्तृत जानकारी दी। बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि लोगों को गांवो में लाउडस्पीकर से मुनादी कराकर भी जागरूक किया जा रहा है। साथ ही गांव में चोराहों पर योजना के पोस्टर लगाए गए। इस मौके पर बाबूराम, बबलू कुमार, प्रमोद कुमार, बिजेंद्र कुमार, सागर कुमार आदि रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment