बिड़ौली/शामली। क्षेत्र के गांव बिडौली सादात पर यात्री प्रतीक्षालय पर प्रार्थना पर बस स्टॉप को परिवहन विभाग के आदेश पर बैनर लगाया हुआ है, लेकिन आदेश के बाद भी चालक बस स्टॉप पर बस नही रोक रहे हैं। जिससे यात्री परेशान हैं।
बुधवार को पूर्व प्रधान अच्छू मियां ने बताया गया कि बिडौली सादात यात्री प्रतीक्षालय पर रोडवेज बस नहीं रोकी जा रही है, बस को प्रार्थना पर रोके जाने के आदेश विभाग द्वारा दिए गए हैं। आदेश के बावजूद बस नही रोकी जा रही है। पूर्व प्रधान ने यह भी बताया कि एक प्रार्थना पत्र उत्तर प्रदेश परिवहन शामली डिपो पर एक वर्ष पहले दिया था। परिवहन निगम के आदेश पर ग्रामीणों ने बस स्टॉप का बैनर भी लगा रखा है। समस्या को लेकर पूर्व प्रधान अच्छू मिया ने शामली डिपो एआरएम अधिकारी सूरज पाल सिंह से फोन पर बात की। जिस में उन्हीने बताया कि रूठ पर मुजफ्फरनगर डिपो की बस चल रही हैं जिन्हें बस स्टॉप की आदेश की कोई सूचना नहीं है। अधिकारी ने बस स्टॉप पर बस रुकने का आश्वासन दिया है।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment