नगर पंचायत ने भूमि को कराया कब्जामुक्त, भूमि पर निर्माण कार्य शुरू

शामली थानाभवन। नगर के दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर चरथावल तिराहे पर स्थित करोड़ो की सरकारी बेशकीमती भूमि वर्षो से विवाद का केंद्र बनी हुई है। जिस पर करीब चालिस वर्ष पूर्व कस्बे के ही व्यक्ति के नाम पर पट्टा आवंटित हुआ था जिसके बल पर उक्त व्यक्ति इस भूमि पर अपना हक जता रहा था मामले मे कि विगत एक सप्ताह पूर्व अपर जिलाधिकारी न्यायलय से नगर पचांयत के पक्ष मे फैसला आने के पश्चात वृहस्पतिवार को अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर चार दिवारी निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया। उक्त भूमि को कई राजनैतिक रसूखदार लोगो के द्वारा खरीदने की भी चर्चा आमतौर पर होती रही है। नगर निवासी ब्रजभूषण शर्मा एवं नगर पंचायत सहित कई लोगो के बीच   मुकदमा चला आ रहा था। जिसमे  नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने भी गंभीरता दिखाते हुई कोर्ट में कड़ी पैरवी की जिसमे उनको सफलता हासिल हुई! फैसला नगर पंचायत के पक्ष में होने के बाद एक सप्ताह पूर्व भी नगर पंचायत कर्मियों की एक टीम उक्त भूमि की चारदीवारी करने के लिए पहुंची थी लेकिन  कुछ लोगो ने नगर पंचायत की टीम का विरोध किया था विरोध को बढ़ता देख अधिशासी अधिकारी ने टीम को वापस बुला लिया था लेकिन आज  अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने बताया की उक्त भूमि नगर पंचायत की है और कब्जा भी नगर पंचायत का ही है कुछ लोगो गलत तथ्यों के आधार पर उक्त जमीन पर अपना हक जता रहे थे कोर्ट से फैसला उनके हक में हुआ है अब इस भूमि जो अनुमानित आठ सौ गज है पर चार दिवारी बना कर सुन्दर म्यूजिकल फाउडेन पार्क लाईटिंग फब्बारा,चारो और साईट पट्टी सड़क ,बैच,आदि का निर्माण कराया जायेगा। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment