बिडौली। बिडौली सादात में शिया समुदाय के लोगों ने नवासे रसूल हजरत इमाम हसन ए मुज्तबा का दस्तरखान लगाकर नजर का एहतमाम किया। नजर के एहतमाम से रोजी बढ़ती है। रोजी में बरकत की दुआ के लिए शिया समुदाय के लोगों ने घर-घर इमाम हसन ए मुज्तबा का दस्तरखान सजाकर नजर व नियाज दिलाई। लोगों ने एक से बढ़कर एक पकवान तैयार कर दस्तरखान सजाने के बाद मेहमानों को बुलाया। गांव में अकीदत के साथ नजर कराई गई। लोगों ने एक दूसरे के घरों में नजर में शिरकत की। मेहमानों ने रोजी में बरकत की दुआ मांगी। नजर एहतमाम में सलीम शाह, मोमिन अब्बास, हुसैन अब्बास, बाकर जैदी दर्जनों अकीदतमंदो ने नजर का इंतजाम किया।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment