नादिर राणा की नई पुस्तक फूलों का गुलदस्ता का किया गया विमोचन

सामाजिक कार्यकर्ता जनपद मुजफ्फरनगर निवासी नादिर राणा की एक और नई पुस्तक फूलों का गुलदस्ता का विमोचन सेंटर सी पब्लिक स्कूल शामली में किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष अरविंद संगल ने सभी धर्म गुरुओं का सम्मान और सत्कार किया बुधवार को सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में

लेखक नादिर राणा की पुस्तक "फूलों का गुलदस्ता" का विमोचन किया गया इस दौरान मुजफ्फरनगर सहारनपुर शामली एवं आसपास

के गणमान्य लोगों  के अलावा धार्मिक सामाजिक एवं प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया और पुस्तक प्रकाशन पर लेखक नादिर राणा और उनकी पूरी टीम को बधाई दी


मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद के जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा एवं शामली जनपद के शामली नगर पालिका के अध्यक्ष अरविंद संगल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और कहा कि कि नादिर राणा ने सद्भावना सौहार्द का अपना उद्देश्य सदैव सर्वोपरि रखा है उनकी पुस्तक समाज को जोड़ने और भाईचारे की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगी


ऐसा मेरा विश्वास है उन्होंने कहा सभी धर्म वर्ग के लोगों को एक सूत्र में पिरोकर एक साथ पुस्तक के माध्यम से हम सभी के सामने लाने का सार्थक प्रयास किया है इस अवसर पर मुख्य रूप से धर्मानंद महाराज तीर्थ स्वामी ,रामदेव महाराज पंच तीर्थ जलालाबाद, आचार्य आजम कृष्णा पांडे कथावाचक अजय कृष्ण शास्त्री ,स्वामी गोवर्धन महाराज भोपा खेड़ी आश्रम , ज्ञानी सरजीत सिंह सरदार राजेंद्र सिंह

,

पंडित दिनेश पाठक, मौलाना इरफान ,मौलाना खालिद ,मौलाना अब्दुल्लाह, शाहनवाज सिद्दीकी, मौलाना मुकर्रम कश्मीर, मौलाना खालिद ,अजय कृष्ण महाराज शुक्रताल ,आचार्य कृष्ण पांडे, बबलू, वसीम अहमद सिद्दीकी ,पंडित दिनेश पाठक ,नगर पालिका करने के पूर्व अध्यक्ष राशीद , इखलाक कुरैशी,मोहम्मद अली, मोहम्मद नायाब सहित प्रतिष्ठित धर्म गुरु मौजूद


रहे अध्यक्ष अरविंद संगल ने अतिथियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया और अभिनंदन किया, समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार मोहम्मद अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment