ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडे ने पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में केरटू स्थित एक मेडिकल स्टोर पर बड़ी छापेमारी की

बिडोली। लगातार मिल रही मुखबिर की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडे ने पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में केरटू स्थित एक मेडिकल स्टोर पर बड़ी छापेमारी की। मिली जानकारी के मुताबिक यह मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चल रहा था तथा स्टोर संचालक मौके पर मोजूद नहीं था। मेडिकल स्टोर पर 02 बच्चे बैठे थे 
      बुधवार की शाम ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडे पुलिस और मजिस्ट्रेट गौरव सांगवान की टीम के साथ करनाल हाईवे पर स्थित गांव केरटू पहुंची। मेडिकल स्टोर संचालक गांव के पूर्व प्रधान पुत्र बताया गया है। मेडिकल स्टोर पर मात्र दो बच्चे बैठे थे। निधि पांडे ने फोन पर स्टोर संचालक से बात की और स्टोर का  लाइसेंस दिखाने की बात कही। मेडिकल संचालक को मौके पर बुलाया, लेकिन संचालक मौके पर नहीं पहुंचा तो उसका इंतजार करने के बाद दुकान से चार सैंपल लेते हुए काफी दवाइयां कब्जे में ली गई तथा दुकान को सील करते हुए इसका आदेश भी दुकान पर चस्पा कर दिया गया है।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment