जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में कृषि, विद्युत, पर्यटन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, एनआरएलएम, मनरेगा, भवन निर्माण, सडक निर्माण, एम्बुलेन्स, दुग्ध विकास, दिव्यांग पेंशन, नमामि गंगे, फैमिली आईडी, 15वां वित्त आयोग, आपरेशन कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन, अंडा उत्पादन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था पेंशन आदि योजनाओ की समीक्षा करते हुये जनपद की रैकिंग में और सुधार लाये जाने हेतु अधिकारियो को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अवस्थापना औद्योगिक विकास, आबकारी, आवास विकास, बाट माप, मंडी, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन, श्रम एवं सेवायोजन सहित विकास एवं राजस्व से संबंधित समस्त विभागो की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि विभाग को योजना के अनुसार जो भी लक्ष्य प्राप्त हुये है उनको गंभीरता से लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। आईजीआरएस एवं राजस्व के संबंध में निर्देशित किया गया कि जो भी प्रकरण लंबित है विभागीय अधिकारी संज्ञान लेते हुये प्रकरणो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
(मनीष सिंह संवादाता)
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment